राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

सूचना का अधिकार अधिनियम

राष्ट्रीय एकीकरण विभाग (शासन स्तर)
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

राष्ट्रीय एकीकरण विभाग तृतीय तल, कक्ष सं-305, श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन, उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ में स्थित है। अनुभाग अधिकारी राष्ट्रीय एकीकरण विभाग को हाल नं0 305 श्री लाल बहादुर शास्‍त्री भवन को जन सूचना अधिकारी के रूप मे नामित है तथा उप सचिव/संयुक्‍त सचिव जो उच्‍च स्‍तर के अधिकारी के रूप में कार्यरत हो, को प्रथम अपीलीय अधिकारी नमित किया गया है। कार्य दिवसः सोमवार से शुक्रवार (सरकारी अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालय समयः 9.30 बजे से 6.00 बजे तक। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में एक ही अनुभाग है जिसमें अनुभाग अधिकारी सहित 03 समीक्षा अधिकारी, 01 सहायक समीक्षा अधिकारी और 01 कम्पूटर सहायक का पद सृजित हैं।


सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अन्‍तर्गत राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में लोक प्राधिकरण में नामित जन सूचना अधिकारी व अन्‍य प्राधिकारी का विवरण
जन सूचना अधिकारी का नाम पदनाम कार्यालय पता टेलीफोन नं०
श्रीमती भारती पांडेय अनुभाग अधिकारी कक्ष सं० 305 शास्त्री भवन उ०प्र० सचिवालय 9454410797

अपीलीय अधिकारी का नाम पदनाम कार्यालय पता टेलीफोन नं०
श्री शकील अहमद सिद्दीकी संयुक्‍त सचिव कक्ष सं0 300 शास्‍त्री भवन उ0प्र0 सचिवालय 9454411334